कदवा. कदवा थाना परिसर में आगामी होने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद ने किया. बैठक में मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाने के बारे में कहा गया. सीओ मयंक आशुतोष आनंद ने कहा कि मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. जुलूस जाने वाले जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर एसआई सुशील कुमार, सरपंच मनोरंजन मेहता, मूसा अली, हैदर अली, शहनाज, प्रकाश दास, पूर्व समिति कपिलदेव पासवान, समिति अखिलेश विश्वास, पप्पू कुमार, कौशल महली, मुस्तकीम सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

