मुसलमान भारत में सबसे ज्यादा सुरक्षित, फोटो 3 कैप्शन- चुनावी जनसभा को संबोधित करते भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन बारसोई/आबादपुर मुसलमान भारत में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. एनडीए के शासनकाल में बिहार में एक भी दंगे नहीं हुए हैं. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने बीडी कॉलेज बारसोई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शनिवार को कही. बलरामपुर के विधायक महबूब आलम पर बरसते हुए उन्हें ड्रामाबाज करार दिया. बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए विधायक को जिम्मेवार ठहराया. बलरामपुर विधानसभा के विकास की स्वयं गारंटी लेते हुए लोगों से लोजपा प्रत्याशी संगीता देवी को एक मौका देने की अपील की. उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सूबे में वृद्धा पेंशन 1100 कर दिया है. महिलाओं के बैंक खाते में 10000 दे दिए गए हैं. राज्यवासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. कहा, यदि इस बार फिर से सरकार बनती है तो सूबे में उद्योग-धंधे का जाल बिछा कर बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया जायेगा. बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि विपक्ष मुख्यमंत्री पद की लालसा छोड़ दे. अबकी बार के चुनाव में विपक्ष को इतनी भी सीटें नहीं आयेगी कि वें सम्मान जनक रूप से विपक्ष में भी बैठ सके. लोजपा सांसद अरुण भारती ने कहा कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए बनने जा रही है. बलरामपुर विधानसभा से एनडीए की प्रत्याशी संगीता देवी को आप अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजिए. ताकि आपके क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके. लोजपा नेता अब्दुल वदूद, मोमिन आलम, अरशद आलम, श्याम सुन्दर साह, रोहन महतो, भाजपा नेता मिहिर मुख़र्जी, मंटू दास, जदयू नेता तनवीर आलम, मुनीम चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

