अमदाबाद प्रखंड के भवानीपुर खट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 10 नेता नगर बालू गांव में दोपहर 1:00 बजे सुकमार मंडल के छत पर खाना बनाने के दौरान रखे जलावन में आग लग गयी. जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताय कि सुकमार मंडल के घर के छत पर खाना बनाने के दौरान दिन में करीब 1:00 छत पर रखे जलावन में आग लग गयी. उसके घर के छत पर रखे संठी के ढेर में आग लगते ही आग की लपटे विकराल हो गयी. जिसे देख स्थानीय ग्रामीण जुट गये. बगल के छत पर भी संठी रखा हुआ था. ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इसकी सूचना स्थानीय दमकल कर्मी को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल कर्मी पहुंच गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई है. इस गांव की काफी बड़ी आबादी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है