प्राणपुर प्राणपुर मुख्य मार्ग के मनियां पुल के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर कटिहार मुफ्सफिल थाना पुलिस ने लोकल बाइक सवार से हेलमेट नहीं रहने पर छह हजार रुपए का चालान काटने पर ग्रामीणों ने दो घंटा तक किया. एनएच 81 मुख्य सड़क जाम. प्रखंड सीमा रेखा के मनियां पुल के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर सड़क जाम करते हुए बाइक सवार दीपक मंडल, पप्पू राय, मनोहर मंडल, संजय मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बीते शनिवार को बुधनगर गांव निवासी दीपक मंडल जो लोकल ग्रामीण है. जरुरी काम से मनियां चौक आने के क्रम में कटिहार मुहसिफिल थाना पुलिस को बाइक का सभी तरह का कागजात दिखाया गया जो सही है. सिर्फ हेलमेट नहीं रहने के कारण छः हजार रुपए का चालान काट दिया गया. जबकि सिर्फ हेलमेट का चालान एक हजार रुपए का होता है. जिस पर लोगों ने आक्रोश जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है