शिक्षक के अभाव में छात्छार-त्राओं की पढ़ाई हो रही प्रभावित बलरामपुर टेन प्लस टू उच्च विद्यालय बी बलरामपुर कई महीनों से भूगोल विषय के एक भी शिक्षक नहीं होने से विद्यालय के छात्र- छात्राओं का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यालय में सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं भूगोल विषय में हैं. भूगोल विषय में करीब 80 छात्र-छात्राएं हैं. उच्च विद्यालय के प्रधानध्यापक पवन कुमार झा ने बताया कि महीनों पूर्व भूगोल विषय के एक महिला शिक्षका विद्यालय में दिया गया था. किन्हीं कारणों से उनको विद्यालय से हटा दिया. छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमने विभाग से आग्रह किया कि विद्यालय में भूगोल विषय के शिक्षक प्रदान किया जाये. छात्र प्रदीप कुमार, सहादत रजा, भुमिका कुमारी, सुमिला कुमारी, जुली कुमारी बताती है कि हम छात्र छात्राएं नित दिन विद्यालय में आते हैं. बिना भूगोल विषय की पढ़ाई किए परेशान होकर चले जाते हैं. एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह छात्र नेता अमृत सिंह, विक्की दास ने बताया कि बलरामपुर उच्च विद्यालय में भुगोल विषय के शिक्षक विगत कई महीनों से नहीं हैं. इस संबंध में हमलोग छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर प्रधानाध्यापक से मिले. शिक्षा विभाग से मांग करते हैं कि समुचित पठन पाठन के लिए रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है