बलिया बेलौन शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने सांसद तारिक अनवर, एमएलसी अशोक अग्रवाल, विधायक डॉ शकील अहमद खां से बलिया बेलौन थाना में दमकल की मांग की है. कहा की गर्मी का मौसम शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटना में बेतहाशा बढ़ोतरी हो जाती है. क्षेत्र में एक भी दमकल की व्यवस्था नहीं होने से आग से व्यापक क्षति होती है. प्रत्येक वर्ष बलिया बेलौन क्षेत्र में दर्जनों अग्नि कांड की घटना होती है. क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था होने से आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता था. आग लगने पर दमकल कार्यालय बारसोई को फोन पर सूचना देनी पड़ती है. वहां से दमकल आते- आते ग्रामीणों के आग पर काबू पा लिया जाता है. बलिया बेलौन क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को इस का लाभ नहीं मिल रहा है. अग्नि कांड से प्रत्येक वर्ष इस क्षेत्र में लाखों की सम्पत्ति जल कर राख हो जाता है. अग्नि कांड में सबसे अधिक क्षति गरीब परिवारों का होता है. इस क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था होने से सभी स्थानों पर आग में आसानी से काबू पाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है