बलिया बेलौन सालमारी बाजार स्थित किराना दुकान में चोरों ने शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान संचालक मनोज कुमार को चोरी होने की जानकारी तब हुई, जब रविवार की सुबह अन्य दिनों की भांति दुकान खोलने पहुंचे थे. दुकान का शटर खोल ज्यों हीं अंदर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा देख. माजरा समझ गये कि दुकान में चोरी हो गयी है. दुकान के छत के शेड को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना के बाद सालमारी पुलिस पहुंची. घटना स्थल का मुआयना करने के पश्चात पीड़ित दुकानदार को चोरी की गयी सामग्रियों का आंकलन करने के पश्चात आवेदन देने को कहा है. लेकिन पीड़ित दुकानदार ने सालमारी थाना में आवेदन नहीं दिया है. बताते चलें सालमारी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है