– तीस हजार के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ कटिहार डीएस कॉलेज में 13 दिन के अंदर दूसरी बार चोरों ने चोरी की. इस बार चोरी प्रशासनिक भवन में हुई है. गुरूवार की रात चोरों प्रशासनिक भवन के छत के ऊपर से प्रवेश कर मोटर, बैट्री व इन्वर्टर की चोरी कर ली. इस बात की जानकारी शुक्रवार की सुबह तब लगी. जब कॉलेज खुलने के बाद प्रशासनिक भवन में कार्य करने काउंटर क्लर्क पहुंंचे. काउंटर क्लर्क सुधीर रमाणी ने बताया कि डीएस कॉलेज में हर दिन कुछ न कुछ चोरी हो रही है. गुरूवार की रात चोरों ने छत के सहारे अंदर प्रवेश कर ग्रील की चिटकनी तोड़कर मोटर, इन्वर्टर, बैट्री की चोरी कर ली. इससे पूर्व होली की रात चोरों ने भौतिकी विभाग से सामान चोरी कर ली थी. चोरी की घटना को लेकर प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है