14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माता विषहरी की पूजा श्रद्धा व धूमधाम से संपन्न

माता विषहरी की पूजा श्रद्धा व धूमधाम से संपन्न

– नदी में प्रतिमा विसर्जन के बाद की गयी नई प्रतिमा की स्थापना कोढ़ा प्रखंड के ग्रामीण अंचल में आस्था व श्रद्धा का महापर्व माता विषहरी की पूजा बड़े ही भक्ति भाव व उल्लास के साथ मनायी गयी. शीतलपुर, लोहरा टोली और चांदू टोला में मां विषहरी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना के बाद कारी कोशी नदी में विसर्जन किया गया. परंपरा के अनुसार नई प्रतिमा की स्थापना कर पुनः भक्तों ने धार्मिक अनुष्ठान पूरे किये. चांदू टोला में माता विषहरी मंदिर के पुजारी रमेश भगत ने बताया कि यह मंदिर हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित किया गया था. हर वर्ष यहां बड़ी धूमधाम से विषहरी पूजा का आयोजन किया जाता है. दूर-दराज से श्रद्धालु शामिल होते हैं. कटिहार, बरारी, कुरसेला, फारबिसगंज, जोगबनी सहित कई इलाकों से भक्त माता विषहरी की आराधना के लिए पहुंचते हैं. पूजा के दौरान ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. भक्तगण प्रतिमा को संपूर्ण ग्राम में घुमाते हुए शोभायात्रा की तरह नदी तक ले गये और वहां विधि-विधान से विसर्जन किया. ग्रामीणों ने इसे सिर्फ धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि ग्राम एकता और सामूहिक श्रद्धा का प्रतीक भी बताया. स्थानीय लोगों का मानना है कि माता विषहरी की पूजा से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की रक्षा होती है. श्रद्धालु इस दिन उपवास रखते हैं. पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना करते हैं. पूरी आस्था और विश्वास के साथ ग्रामीणों ने माता विषहरी की पूजा कर गांव और समाज की खुशहाली की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel