कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के मिलिक बहियार में एक महिला किसान के मक्का में भुट्टा और दाना नहीं आने का जानकारी सामने आयी है. जानकारी में बताया गया कि बल्थी के एक महादलित महिला चुलिया देवी ने स्थानीय दुकानदार से बीज लेकर मक्का का खेती किया था. मेहनत और खर्च के बाद मक्का का फसल अच्छा लगा था. फसल अच्छे लगने के बावजूद पौधा में भुट्टा और दाना नहीं आया. जानकारी में बताया गया कि महिला ने यह खेती लीज पर जमीन लेकर किया था. खेती खर्च को पुरा करने के लिए समुह लोन लिया था. मक्का फसल के इस स्थिति को देख महिला किसान मर्माहत है. फसल के इस नुकसान ने महिला किसान को आर्थिक रूप से पैमाल कर दिया है. महिला किसान इस स्थिति के लिए मक्का बीज को दोषी मान रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है