वर्षों से उपेक्षित है आरडीएस सालमारी कॉलेज, आधारभूत संरचना का अभाव कटिहार आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार यादव के सेवानिवृति के अंतत: 17 दिन बाद पूर्णिया विवि प्रशासन ने एक बार फिर से केबी झा कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ सतीशचन्द्र मिश्रा को प्रभारी प्राचार्य के नाम की अधिसूचना 17 फरवरी को जारी किया गया. डॉ सतीशचन्द्र मिश्रा केबी झा कॉलेज से तीसरे शिक्षक हैं, जिन्हें आरडीएस कॉलेज सालमारी में प्रभारी प्राचार्य बनाय है. डॉ प्रभुकांत झा, डॉ दिलीप कुमार यादव अब डॉ सतीशचन्द्र मिश्रा के नाम की अधिसूचना जारी किया है. 19 फरवरी को वे आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्रभारी प्राचार्य का पदभार लिये. बहरहाल जो भी नये प्राचार्य के रूप में डॉ सतीशचन्द्र मिश्रा का कार्यकाल चुनौती भरा होगा. अनुमंडल स्तर पर आरडीएस कॉलेज सालमारी एकमात्र पीयू का अंगीभूत इकाई है. सुदूर ग्रामीण के बालक व बालिकाएं यहां उच्च शिक्षण ग्रहण करने के लिए प्रतिवर्ष करीब पन्द्रह सौ से अधिक नामांकन कराने पहुंचते हैं. भाजयुमों के जिलामंत्री बिनोद कुमार कुशवाहा, बारसोई भाजपा के मंडल महामंत्री सौरभ कुमार यादव, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृत सिंह समेत अन्य का कहना है आरडीएस कॉलेज सालमारी काॅलेज की स्थापना 1963 में की गयी थी. स्थापना काल से ही यह कॉलेज विवि के उपेक्षा का शिकार रहा है. वर्गकक्ष की हालत बदहाल है. छात्र-छात्राओं की संख्या जिस अनुपात में बढ़ी है. उस अनुपात में यहां सुविधाओं का घोर अभाव है. सबसे बड़ी समस्या आधारभूत संरचना की है. भवन जर्जर होकर छत का चट्टा गिरने के कारण ऊपरी मंजिल पर अब छात्र- छात्राओं का वर्ग संचालन बंद कर दिया गया है. बिजली, शौचालय, पेयजल की समस्या के साथ वर्ग कक्ष का भी अभाव है. नये प्राचार्य के आने के बाद कितना सुधार हो सकेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. विज्ञान व वाणिज्य में शिक्षक नहीं रहने से पढ़ाई प्रभावित भाजयुमो के जिलामंत्री बिनोद कुमार कुशवाहा, आरडीएस कॉलेज सालमारी के पूर्व संयुक्त सचिव सह बारसोई भाजपा के मंडल महामंत्री सौरभ कुमार यादव समेत अन्य संगठन के सदस्यों का कहना है कि इस कॉलेज में तीनों संकाय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य स्नातक स्तर पर पढाई होती है. स्वीकृत शिक्षकों की संख्या से काफी कम शिक्षक हैं. खासकर विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में शिक्षकों के नहीं होने से पठन पाठन प्रभावित होती है. कमियाें की बात करें तो मानव बल के सहारे या फिर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से काउंटर क्लर्क से लेकर लेखापाल का कार्य लिये जाने से कई कार्य बाधित हो जाते हैं. उनलोगों ने पूर्णिया विवि प्रशासन से इस ओर इस कॉलेज पर विशेष ध्यान देने की मांग पूर्व से करते आ रहे हैं. कुलपति के आदेशों को किया जायेगा अक्षरश: पालन पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने जो जिम्मेवारी दी है. उस पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा. 19 फरवरी को वे आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदभार लिया. नियमित वर्ग संचालन, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियाें की समस्याओं का निदान पहली प्राथमिकता होगी. डॉ सतीशचन्द्र मिश्रा,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है