सदर अस्पताल में पल्स पोलिया अभियान का दो बूंद दवा पिलाकर सीएस ने की शुरुआत
कटिहार. सदर अस्पताल में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान का सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इनका शुभारंभ किया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस सरकार, अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सिंह मौजूद रहे. पोलियो ड्रॉप बच्चों को पिलाने को लेकर इस बार छह लाख 84 हजार 439 घर को लक्ष्य बनाया गया है. जिसमें छह लाख 46 हजार 353 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाना है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोलियो खुराक पिलाने के लिए 2017 टीम काम करेगी. जिसमें घर-घर जाकर दवा पिलाने वाली टीमों की संख्या 1722, ट्रांजिट टीमों की संख्या 217 है.सिविल सर्जन ने कहा कि देश से पूरी तरह से पोलियो उन्मूलन बरकरार रखने के लिए सभी को सजगता की जरूरत है. सरकार के द्वारा स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बच्चों को संक्रमण व रोग मुक्त को लेकर कई टीकाकरण भी दिए जा रहे हैं. जिसमे बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए कई नए टीका नियमित टीकाकरण में शामिल भी किया गया है. पोलियो जैसी बीमारी से पूरी तरह से निजात बरकरार रहे पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाना अति आवश्यक है. सिविल सर्जन ने अभिभावकों से अपील कि की पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों के साथ साथ अभिभावक भी पोलियो खुराक बच्चों को पिलाने में लापरवाही न बरते, यदि एक भी बच्चा छूटा तो समझो सुरक्षा चक्र टूटा. इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मी पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वाह करें. सीएस ने बताया कि पोलियो चक्र को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी से लेकर कर्मचारियों की टीम बनाई गई है. साथ ही सभी को कार्यभार सौंपा गया है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में भी टीम तैनात रहेगी, जहां बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का काम करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

