कुरसेला कोसी, गंगा नदियों का जलस्तर वृद्वि यथावत बनी हुई है. बाढ़ का फैलाव लगातार निचले क्षेत्र की ओर हो रहा है. तटीय क्षेत्र के गांवों के आसपास बाढ़ का फैलाव बढ़ने लगा है. कोसी नदी का जलस्तर चेतावनी निशान के उपर खतरा चिन्ह के करीब पहुंच गया है. जानकारी अनुसार कोसी नदी के जलस्तर में आगामी चौबीस घंटे में वृद्वि जारी रहने का आशंका जतायी गयी है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश अधिक होने से कोसी नदी का उफान बढ़ने का आशंका है. गंगा नदी का उफान बाढ़ की स्थिति को गंभीर बनाने में लगी है. बताया जाता है कि गंगा नदी के उफान में फिलहाल कमी आने की उम्मीद कम है. बाघमारा- पचखुटी सड़क पर पानी का फैलाव होने से मुख्य सड़क से आवागमन ठप हो गया है. नदियों के जलस्तर में वृद्वि जारी रहने से आगामी कुछ दिनों में कुरसेला परिक्षेत्र के निचले भूभाग पर बसे गांव बाढ़ से प्रवाहित हो सकते हैं. बाढ़ संकट के संभावित खतरे को लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत छा गया है. निचले भूभाग पर बसे गांवों के लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के जुगत में लग गये है. भदई फसलों के क्षति को लेकर किसान चिंतित हो गये है. जानकारी में बताया गया है निचले भूभाग पर लगे मक्का आदि फसलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसी तरह तटीय क्षेत्र में लगे परबल के खेतों में पानी प्रवेश करने लगा है. परबल खेती के बाढ़ में डूबने को लेकर कृषकों के चहेरे पर परेशानी बन आया है. बताया जाता है कि बाढ़ में वृद्वि जारी रहने से दियारा के तटीय क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में लगे परबल की खेती डूब कर बर्बाद हो सकती है. गंगा, कोसी नदियों के जलस्तर में वृद्वि जारी रहने से कई सड़कों पर पानी चढ़ने का खतरा बढ़ गया है. तटबंध ठोकरों पर बाढ़ का दबाव बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. बाढ़ में उफान से दियारा क्षेत्र में निवास करने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी है. गंगा नदी पार गोबराही जरलाही क्षेत्र में नाव से आवागमन करने की समस्या जटिल हो गयी है. नदी के तेज प्रवाह के बीच नाव से आवागमन करना जोखिम भरा हो गया है. नाव पर समुचित सुरक्षा का व्यवस्था नहीं होने से इस पर सवार होकर नदी पार करने वाले अनहोनी खतरा को लेकर डरे सहमे रहते हैं. बताया जाता है कि दियारा के निचले भूभाग के गांवों की ओर बाढ़ का तेजी से फैलाव हो रहा है. यहां के लोगों के लिये एक स्थान से दूसरे जगह पर जाना कठिन हो गया है. बाघमारा- पचखुटी सड़क पर बाढ़ के पानी से आवागमन ठप होने का खबर पाकर सीओ सुश्री अनुपम ने इन गांवों के लिये नाव का व्यवस्था उपलब्ध कराया है. क्षेत्र में बाढ़ स्थिति का लिया जायजा नदियों के जलस्तर वृद्वि के मद्देनजर सीओ सुश्री अनुपम ने खेरिया, तीनघरिया, पत्थल टोला, बाघमारा, पचखुटी आदि गांवों का भम्रण कर बाढ़ के स्थिति का जायजा लिया. जानकारी अनुसार सीओ ने बाढ़ खतरे को लेकर कर्मियों सर्तक रहने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

