कटिहार राजेंद्र पथ न्यू मार्केट सड़क को प्रशासन के अतिक्रमण मुक्त कराने पर बड़ी संख्या में दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. अतिक्रमण मुक्त को लेकर वेंडर को हटाया गया. वेंडर के पक्ष में युवा राजद के प्रदेश महासचिव आशु पांडे पहुंच कर दुकानदारों के रोजी रोटी को लेकर उनके साथ आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा की सड़क अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए. शहर में निरंतर जाम की समस्या रहती है. यह प्रशासन की अच्छी पहल है. पर साथ ही यह जो स्टिक वेंडर है. यह भी इसी नगर निगम के टैक्स पेयर है. बढ़ते बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग परेशान है. कटिहार में कोई कल कारखाने नहीं कोई फैक्ट्री नहीं होने के कारन पढ़ लिखकर भी नौजवान सड़क पर दुकान लगाने को मजबूर है. उन्होंने कहा यह वह लोग हैं जो लोन उठाकर किसी तरह व्यापार करते हैं. दुकान हटाने के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है. प्रशासन ने सड़क पर लकीर खींचकर दुकान लगाने की अंदर सीमा निर्धारित कर दी है. लेकिन जब दुकानदार उनके अंदर दुकान लगाते हैं तो पीछे के स्थाई दुकानदार द्वारा उन्हें जबरन आगे से हटा दिया जाता है. नगर निगम बने हुए 12 साल होने को है आखिर क्यों आज तक स्टिक वेंडर जोन नहीं बनाया गया. अगर वेंडर जोन बन गया होता तो एक जगह चिन्हित कर वहां लोग अपना दुकान चला सकते थे. जो आज तक नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

