– समारोह में 1787 नवनियुक्त शिक्षक को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र कटिहार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तृतीय चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा से प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित विद्यालय अध्यापकों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को समारोह में पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, डीम मनेश कुमार मीणा सहित शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए. डीईओ अमित कुमार ने अतिथियों व नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों का स्वागत किया. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, राज्य भर में वर्ष 2005 में शिक्षकों की संख्या लगभग 1.25 लाख थी और वर्तमान में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या लगभग 6.00 लाख है. राज्य सरकार की प्राथमिकता बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है. इसके लिए कई स्तर पर पहल की जा रही है. प्रसिद्ध निजी विद्यालयों के समान ही सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संरचना को बेहतर किया जा रहा है और बीपीएससी की अनुशंसा से नियुक्त होने वाले विद्यालय अध्यापकों की बदौलत शिक्षकों की संख्या में वृद्धि होने के फलस्वरूप बेहतर शिक्षा दिया जा रहा है. कहा कि राज्य सरकार अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र के विकास पर खर्च कर रही है और इसका साकारात्मक प्रभाव भी समाज में देखा जा रहा है. एमएलसी ने विधालय अध्यापकों के बड़े पैमाने पर नियुक्ति एवं विद्यालय के आधारभूत संरचना में व्यापक सुधार की चर्चा करते हुए कहा कि जिले में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाएं. बिहार के साथ-साथ अन्य राज्य यथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से भी अभ्यर्थी चयनित होकर शिक्षक बनने की बात का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह पहल की सराहना है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायें शिक्षक: डीएम डीएम ने नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को शुभ कामना देते हुए उनसे गुणवत्तापूर्ण वर्ग संचालन करने का अपील करते हुए कहा कि सभी शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देना सुनिश्चित करेंगे. ताकि वे भी बड़े होकर उनकी तरह रोजगार पा सके एवं राज्य एवं देश के विकास में अपना योगदान दे सके. मौके पर डीएम ने बताया कि तृतीय चरण के तहत कटिहार जिलान्तर्गत कुल 1787 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है. उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गाँधी मैदान पटना में किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में चयनित लगभग 10000 चयनित विद्यालय अध्यापक को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कटिहार एवं अन्य जिला जुड़े. गौरतलब है कि राज्यभर में कुल 51389 नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकगण को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रूबी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच का संचालन राजेश रोहन ने किया. आनन्द कुमार, सुमीत स्वरूप, रजनीश झा एवं कौशल झा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है