कटिहार बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के उपर अत्याचार दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को श्रीराम सेना के बैनर तले शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन पुतला दहन किया गया, इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर घटना पर गहरा आक्रोश जताया, और दिवंगत दीपू चंद्र दास को श्रद्धांजलि अर्पित भी की, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम यूनुस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार चिंताजनक हैं. उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि आधार पर बांग्लादेश में कथित रूप से प्रताड़ित हिंदुओं को नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के तहत भारत में शरण दी जाय. सभी ने कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बांग्लादेश में हिंदुओं का अस्तित्व संकट में पड़ सकता है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर एनआरसी लागू कर अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की. कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखते हुए सरकार से सख्त और प्रभावी हस्तक्षेप की अपील की. विरोध प्रदर्शन में श्री राम सेना के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. बिक्कु सिंह, चंचल साह, राहुल सिंह, अमृत गुप्ता, दीपू चंद्र दास, मिथलेश पासवान, अभिजीत दास, अनिल साह, बिक्की साह, सूरज कुमार, सौरभजीत दास गुप्ता, सौरभ पाल, सत्यम चौधरी, विष्णु सिंह, चेतन शर्मा, राजा दास, चंदन सिंह बघेल, कंचन राय, नीरज कुमार, अनिकेत सिंह राजवाड़ा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

