– निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जारी किया स्कूल संचालन को लेकर दिशा-निर्देश कटिहार सभी सरकारी विद्यालयों में लागू मॉडल टाइम-टेबल में संशोधन किया है. संशोधित टाइम टेबल सात अप्रैल से एक जून तक लागू रहेगी. पूर्व के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहिला ने शुक्रवार को टाइम टेबल को लेकर नया आदेश जारी किया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा, विभागीय ज्ञापक संख्या 2444 दिनांक 21-11-2024 द्वारा राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के लिए मॉडल टाइम टेबल लागू किया था. आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 07-04-2025 से 01-06-2025 तक पूरे राज्य में प्रारंभिक से माध्यमिक विद्यालयों का संचालन पूर्वाह्न 06.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे किया जायेगा. संशोधित टाइम टेबल के मुताबिक अब प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों पूर्वाह्न 6.30 बजे विद्यालय खुलेगी. पूर्वाह्न 6.30 बजे से 7.00 बजे तक प्रार्थना आदि होगी. जबकि पूर्वाह्न 7.00 बजे से 7.40 बजे तक पहली घंटी होगी. इसी तरह पूर्वाह्न 7.40 बजे से 8.20 बजे तक दूसरी, पूर्वाह्न 8.20 बजे से 9.00 बजे तक तीसरी घंटी की पढ़ाई होगी. जबकि पूर्वाह्न 9.00 बजे से 9.40 बजे तक मध्याह्न भोजन या मध्यांतर होगी. इसके बाद पूर्वाह्न 9.40 बजे से 10.20 बजे तक चौथी घंटी होगी. जबकि पूर्वाह्न 10.20 बजे 11.00 बजे तक पांचवीं, पूर्वाह्न 11 00 बजे से 11.40 बजे तक छठी, पूर्वाह्न 11.40 बजे से मध्याह्न 12.20 बजे तक सातवीं. इसके बाद छात्र-छात्राओं की छुट्टी हो जायेगी. जबकि अपराह्न 12.20 से 12.30 बजे तक प्रधानाध्यापक के स्तर से शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा, अगले दिन के लिए कार्य योजना व छात्रों को दी गयी होम वर्क की समीक्षा एवं जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

