कटिहार विधानसभा चुनाव के बीच शहर में सफाई व्यवस्था की हालत खराब हो गयी है. हालत यह है कि हर तरफ कूड़ा कचरा व गंदगी का अंबार दिख रहा है. कई जगहों पर नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जिसकी सफाई के प्रति निगम प्रशासन बेखबर बना हुआ है. हालत यह है कि नगर निगम की नाक के नीचे कर्पूरी मार्केट पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के सामने कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कोई इसकी शुद्ध लेने वाला नहीं है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इसके पूर्व में मार्केट में झाड़ू लगाता था. लेकिन अब बंद हो गया है. यहां के दुकानदार अपनी ओर से झाड़ू लगाते हैं. कूड़े का ढेर लगने से दुकानदार व्यवसायी परेशान है. कर्पूरी मार्केट में यह कच्ची नाली है जो बजबजा रहा है. जिससे दुर्गंध है, आनाथलय रोड स्थित लीची बागान मुहल्ले की सड़क की हालत इस कदर खराब है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क व नाला निर्माण नहीं होने के कारण लोग घर का गंदा पानी सड़क पर गिरा रहे हैं. जिससे पूरा सड़क कीचड़मय बना हुआ है. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त को नहीं दी है. जानकारी दिये जाने के बावजूद कोई पहल नहीं की जा रही है. लोग गंदे पानी सेहोकर आवागमन करने को मजबूर है. इस बीच चुनाव के कारण मेयर से लेकर सभी व्यस्त है. जिसके कारण यह देखने वाला कोई नहीं है कि शहर की सफाई हो रही है या नहीं, कूड़े कचरे का उठाव भी बेहतर ढंग से नहीं हो पा रहा है. जबकि नगर निगम प्रतिमाह लाखों रूपये शहर की सफाई व्यवस्था के नाम पर खर्च कर रहा है. बावजूद शहर में हर तरफ कचरा दिख रहा है. जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

