कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के सर्विस रोड मछली पट्टी मोहल्ले में गंदगी व नाली में जमा गंदे पानी से स्थानीय लोगों का जीवन दूभर हो गया है. नाली की सफाई व निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है. जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है. लोगों ने कहा, यह स्थिति कई सप्ताह से बनी हुई है. नगर पंचायत प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने बताया कि लगातार नाली में जमा गंदे पानी से मच्छरों व मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है. डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है. आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को भी इस दुर्गंध के कारण भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बच्चे व बुजुर्ग भी इससे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार नगर पंचायत को इस संबंध में शिकायत की गयी. सिर्फ आश्वासन के अलावा अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्थिति यह है कि बारिश या हल्की बूंदाबांदी होते ही गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है. जिससे लोगों को आवागमन में भी मुश्किल होती है. लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाली की सफाई और निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है. चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. ग्रामीणों ने कहा कि अब समय आ गया है कि नगर पंचायत अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें. ताकि लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

