21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को दिलायी भीषण गर्मी से राहत

दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को दिलायी भीषण गर्मी से राहत

– बारिश में भिंग कर लोगों ने उठाया लुफ्त, तापमान चार डिग्री नीचे जाने से लोगों को मिली राहत कटिहार शरीर को झुलसा रही इस तपती गर्मी से सोमवार को दोपहर बाद हुई हल्की बारिश ने लोगों को थोड़ी देर के लिए ही सही राहत पहुंचने का काम किया. हालांकि लोग मूसलाधार बारिश और तेज हवा चले इसका बेसबरी से इंतजार कर रहे थे. लेकिन सुबह एकाएक आसमान में बादल लगाने के बाद लोगों ने राहत की सांस तो ली लेकिन उनके बाद फिर चिल्लाती धूप और बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया. हालांकि दोपहर के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली और ज्यादा देर नहीं लेकिन थोड़ी देर के लिए ही हुई थोड़ी बहुत बारिश ने लोगों को काफी हद तक राहत पहुंचाया. पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप और गर्मी से बेदम लोगों ने इस बारिश का भरपूर आनंद उठाया. लोग बारिश में भीगते हुए थोड़ी देर के लिए राहत का अनुभव किये. इंसानों के अलावा इस बारिश का मजा जानवरों के साथ पक्षियों को काफी राहत पहुंचाने का काम किया. बारिश में जानवर यहां तक की पक्षी भी इस बारिश में भींगकर मौसम का आनंद उठाया. हालांकि रविवार की सुबह से गर्मी और चिल्लाती धूप का कहर कम नहीं रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. हालांकि मौसम विभाग की माने तो मौसम में अब बदलाव होने वाले हैं. रविवार से ही कई जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. इसको लेकर रविवार को हुई बारिश के बाद लोगों ने थोरी राहत की सांस ली है. मौसम विभाग की माने तो सोमवार से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जायेगी. बारिश होने की पूरी संभावना जताई है. बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव व कीचड़ बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान रहे. खासकर उन मुहल्ले के लोग जहां की सड़क अब तक कच्ची है. नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. उन जगहों पर हल्की बारिश में भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि अभी मूसलाधार बारिश होना बाकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel