14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहल्ला टोला वेब सीरीज की पहली लघु फिल्म सोने का सूप का प्रीमियर जारी

मोहल्ला टोला वेब सीरीज की पहली लघु फिल्म सोने का सूप का प्रीमियर जारी

कटिहार कोसी संगम प्रोडक्शन से निर्मित मोहल्ला टोला वेब सीरीज की पहली लघु फिल्म सोने का सूप का भव्य प्रीमियर होटल सत्कार, कटिहार में आयोजित किया गया. यह आयोजन स्थानीय कला, संस्कृति और रचनात्मक अभिव्यक्ति का एक शानदार उत्सव साबित हुआ. बॉलीवुड अभिनेता माधवेंद्र झा, कटिहार नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल, डॉ चंदना झा, प्रख्यात अधिवक्ता संजय सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में कहा कि सोने का सूप जैसी फिल्मों से न केवल बिहारी प्रतिभाओं को मंच मिलता है. बल्कि समाज की जमीनी कहानियां राष्ट्रीय पटल तक पहुंचती हैं.फिल्म की कहानी बिहारी संस्कृति, मोहल्ले की एकजुटता व माननीय संवेदनाओं पर आधारित है. जो समाज में सामूहिकता व सकारात्मक सोच का संदेश देती है. फिल्म के निर्माता अनिल चमारिया ने उत्कृष्ट उत्पादन समन्वय व रचनात्मक दृष्टि से इसे एक उच्च स्तर का प्रोजेक्ट बनाया. निर्देशक आलोक कुमार ने कहानी में भावनात्मक गहराई व सहज प्रवाह जोड़ा. जबकि मुख्य भूमिका में रितेश ठाकुर के अभिनय को दर्शकों ने विशेष सराहना दी. फिल्म के प्रमुख कलाकारों में शामिल हैं स्नेह श्रीवास्तव, साहिल मनसनी, डॉ रिचा चौधरी, अंजली कुमारी, गुलशन कुमार, भावना सिंह, अभिषेक तेजस्वी, सुमन शर्मा, सौरभ तिवारी, आकाशदीप कुमार, सत्यम कृष्ण ठाकुर, रितेश कुमार, श्वेता कुमारी, आलोक कुमार, पियूष केशव, देवी श्वेता देवी, श्रेया, शुभम सोरेन और कविता. तकनीकी टीम में योगदान देने वाले लेखक शशिकांत मिश्रा, निर्देशक आलोक कुमार, सिनेमैटोग्राफी राहुल मंडल, मनीष कुमार, गुलशन कुमार, संपादन राहुल मंडल, अभिनव पॉल, कार्यक्रम में मेयर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि कोशी संगम जैसी संस्थाएं स्थानीय कलाकारों को जो अवसर दे रही हैं. वह कटिहार की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा दे रहा है. अभिनेता माधवेंद्र झा, जो हाल ही में रेड 2 और अपूर्वा जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. कहा कि सोने का सूप में बिहार की मिट्टी की सच्चाई और भावनाएं झलकती हैं. जो इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकती हैं. डॉ चंदना झा व संजय सिंह ने इस प्रयास को कला और सामाजिक परिवर्तन का उत्कृष्ट संगम बताया. फिल्म अब मैं बिहार हूं चैनल के यूट्यूब व फेसबुक पेज पर मुफ्त में हिंदी में उपलब्ध है. ताकि हर दर्शक इस भावनात्मक कहानी का आनंद उठा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel