10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोढ़ा अस्पताल में प्रसूता को नहीं मिली सुविधा, अस्पताल के बाहर हुआ प्रसव

कोढ़ा अस्पताल में प्रसूता को नहीं मिली सुविधा, अस्पताल के बाहर हुआ प्रसव

– परिजन बोले- स्टाफ ने वार्ड से बाहर किया चिकित्सा पदाधिकारी ने हीमोग्लोबिन कम होने को बतायी वजह फोटो 22 कैप्शन- पीड़ित अपने नवजात व परिजन के साथ कोढ़ा कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया. यहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को प्राथमिक सुविधा तक नहीं मिली. नतीजा यह हुआ कि प्रसूता ने अस्पताल परिसर के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों व अन्य मरीजों के परिजनों आक्रोश जताया. कोढ़ा निवासी महबूब आलम पत्नी साखो खातून को बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे प्रसव कराने कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पहुंचे. परिवार का आरोप है अस्पताल में भर्ती होने के बाद पीड़िता को वार्ड में ले जाया गया लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने मरीज की स्थिति को देखे या जांचे बगैर ही कह दिया कि इनका प्रसव यहां नहीं होगा. इन्हें बाहर ले जाइए. परिजनों का आरोप है बिना किसी जांच, दवा या प्राथमिक चिकित्सा के स्टाफ ने प्रसूता को वार्ड से बाहर कर दिया. इसी बीच महिला की स्थिति और गंभीर हो गयी. पति और परिजन अस्पताल परिसर में इधर-उधर मदद तलाशते रहे लेकिन किसी भी स्वास्थ्यकर्मी ने सहायता नहीं की. आरोप है कि डॉक्टर व नर्सों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया इससे सहायता के अभाव में कुछ ही समय बाद साखो खातून ने अस्पताल परिसर में ही नवजात को जन्म दे दिया. प्रसव के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने नवजात और प्रसूता की मदद की. परिजनों व लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. वहीं परिजन चिकित्सा पदाधिकारी के दावे को गलत बताते हुए कहा, कि किसी प्रकार की जांच ही नहीं की गयी. कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या ने बताया कि प्रसूता का हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम था. जिसके कारण उन्हें रेफर किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन इस दौरान बाहर ही उनका प्रसव हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel