बरारी बरारी थाना व सेमापुर ओपी परिसर में पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षित करने को संदेश दिया. बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया कि मानव जीवन में सबसे जरूरी सांसें हैं. जो हम पेड़ पौधों से प्राप्त करते हैं. पर्यावरण को संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है. सेमापुर ओपी अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव ने कहा कि एक पौधा अवश्य लगाये जीवन को बचायें. पौधारोपण मानव जीवन को नया जीवन प्रदान करता है. पुलिस सप्ताह पौधारोपण कार्यक्रम समापन मौके पर एसआई छोटू कुमार, गौरव कुमार, मृत्युंजय कुमार, श्रवण कुमार, वृजु कुमार, विजय कुमार, जयप्रकाश सिंह सहित पुलिस अधिकारी व आरक्षी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है