कोढ़ा कोलासी शिविर पुलिस ने न्यायालय के आदेश के आलोक में लंबे समय से फरार चल रहे एक कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त जादू चौहान, पिता स्व कारे चौहान, मकईपुर, कोलासी थाना कोढ़ा निवासी है. कोलासी शिविर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा, पुलिस ने छापेमारी कर कुर्की वारंटी जादू चौहान को गिरफ्तार किया. अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी तलाश थी. दूसरी ओर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गुलाब, पिता बदरुद्दीन, मधुरा निवासी के घर इश्तहार तामील किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से जारी आदेश के तहत उसके घर पर इश्तहार चिपकाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

