कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दरभंगा में अमर्यादित टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजे से विपक्षी नेताओं ने कोई सबक नहीं सीखा. सत्ता पाने के लिए विपक्षी नेता मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ रहे हैं. चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस और राजद के नेताओं ने झूठा अभियान चला कर लोकतंत्र को कलंकित किया है. उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती मधुर वाणी और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जानी जाती है. दरभंगा में खुले मंच से विपक्षी नेताओं का कृत्य घोर निंदनीय है. कॉंग्रेस और राज़द ने भारतीय राजनीति को शर्मशार किया है. सत्ता पाने के लिए विपक्ष की हताशा चरम पर है. दरभंगा की घटना राजनीति में गिरावट की पराकाष्ठा है. लोकतंत्र में गाली-गलौज करने वाले दलों को जनता अपने वोट के चोट से निश्चित सबक सिखायेगी और अमर्यादित राजनीति का अंत करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

