बरारी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी के जन आरोग्य मंदिर सुखासन में एनक्यूएएस टीम के द्वारा भ्रमण के दौरान उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया गया. टीम से पूछने पर बताया कि एनक्यूएएस, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रमाणन मानकों का एक समूह है. जिसे देखभाल की गुणवत्ता में सुधार के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य एक संरचित प्रमाणन प्रक्रिया के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की देखभाल गुणवत्ता में सुधार करना है. जिससे रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके. इस कार्यक्रम में पूर्व निर्धारित मानकों और जांच बिंदुओं पर आधारित एक व्यापक मूल्यांकन शामिल है. जिसका लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं का मानकीकरण व औपचारिकीकरण करना है. इन मानकों के आधार पर ही सुविधाओं का मूल्यांकन एवं जांच किया गया. मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

