बलिया बेलौन आजमनगर प्रखंड के कन्हरिया, महिला, बहड़खाल गांव में शनिवार को सांसद तारिक अनवर ने दौरा किया. इस दौरान सांसद ने आमलोगों को संबोधित किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. गांव के लोगों ने सांसद के सामने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोज़गार से जुड़ी कई समस्याएं रखी. सांसद ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को वे जल्द ही संबंधित विभागों के समक्ष रखेंगे. समाधान की दिशा में कदम उठायेंगे. प्राणपुर विधानसभा से कांग्रेस नेता आफ़ताब कंचन सक्रिय रूप से मौजूद रहे. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार आवाज़ उठाई जाती रही है. सांसद के आने से लोगों में विश्वास और उत्साह देखने को मिला. सांसद से उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा और क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

