प्रतिनिधि, कोढ़ा. विधायक कविता पासवान ने विधानसभा सत्र के दौरान नगर पंचायत कोढ़ा के केजीडी 84 आरडी मुख्य नहर पर पुल निर्माण की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि कोढ़ा प्रखंड के पासवान टोला के समीप नहर पर पुल नहीं होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पुल का निर्माण शीघ्र होने से लोगों को राहत मिलेगी. विधायक के प्रयास पर भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष डोमन चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राय, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने आभार जताया. वहीं विधायक प्रतिनिधि रमण झा ने कहा कि यदि पुल का निर्माण होता है, तो पासवान टोला समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. यह पुल न केवल ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है