बलिया बेलौन. तेघड़ा में प्लस टू उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक निशा सिंह ने मंगलवार को किया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय ग्रामीण, छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे. नये भवन के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों को काफी खुशी है. ग्रामीणों ने कहा कि कई वर्षों तक निर्माण कार्य अधूरा था. लेकिन अब नये भवन में आसपास के बच्चों को पढ़ने में सुविधा मिलेगी. बैठने में कोई दिक्कत नहीं होगी. नये भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर नये भवन का निर्माण किया गया है. प्रधानाध्यापक महमूद आलम ने कहा कि नये भवन से बच्चों को हर तरह की सुविधा, बेहतर शिक्षा मिलेगी. वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महमूद आलम, अनवर हुसैन, रवि कुमार रमण, अबसार सिद्दीकी, प्रियंका खुशबु, आलोक कुमार, राशिद आलम, शादाबी, रिषभ कुमार, मोती लाल तांती, आसिफ रेजा, इजहार, इम्तियाज आलम, भाजपा कार्यकर्ता राकेश मंडल, चमक लाल सिंह, अशोक सिंह, रखाल विश्वाश, बाबूलाल, सनी, नरेश राय, लालू भगत, कमेटी सदस्य विष्णु सिंह, मंगल सिंह, डिजेन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है