– – विकास कार्यों में तेजी लाने का किया अनुरोध बारसोई बलरामपुर विधायक संगीता देवी ने पति राजेश कुमार साह उर्फ मिट्ठू के साथ रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं, विकासात्मक आवश्यकताओं एवं स्थानीय मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुलाकात के क्रम में विधायक संगीता देवी ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई तथा बुनियादी ढांचे से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए उनके शीघ्र समाधान का आग्रह किया. बलरामपुर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. शिष्टाचार मुलाकात को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है. आने वाले समय में बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

