18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मनिर्भर भारत निर्माण में जनभागीदारी का दिया संदेश

आत्मनिर्भर भारत निर्माण में जनभागीदारी का दिया संदेश

– पानी टंकी चौक से शुरू हर घर स्वदेशी घर -घर स्वदेशी हस्ताक्षर अभियान स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को भरा गया संकल्प पत्र कटिहार पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रहित और देशभक्ति के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में पानी टंकी चौक पर हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद थे. प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, सौरभ कुमार मालाकार सहित अन्य शामिल हुए. सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का यह अभियान जनभागीदारी से ही सफल होगा. हर नागरिक की सहभागिता राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव बनेगी. जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत वह सोच है जो हर भारतीय को अपने कौशल, श्रम और स्वदेशी उत्पादों के माध्यम से देश के विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा देती है. जब हर नागरिक मेक इन इंडिया का हिस्सा बनेगा. तभी भारत विश्व का नेतृत्व करेगा. जनसमूह को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के महत्व से अवगत कराया. स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए संकल्प पत्र भरा गया. आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जनभागीदारी को सशक्त बनाने का संदेश दिया गया. स्वदेशी अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने, उद्योगों को प्रोत्साहित करने और भारत को विश्व मंच पर आर्थिक रूप से और सुदृढ़ बनाने का संकल्प दोहराया गया. यह अभियान न केवल स्वदेशी को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम भी है. पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, पप्पू भगत, पिंटू भगत महेंद्र झा, मंजू चंद्रवंशी,विनीता वाधवानी, छाया तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका सिंह, बब्बन झा, नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, निलेश ठाकुर, भास्कर सिंह, संतोष सिंह, विजय सिंह, राम यादव, प्रमोद महतो, गुप्ता देवव्रत गुप्ता, बुलबुल सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel