कटिहार. चैती छठ को लेकर शहर में नगर निगम की ओर से मुख्य घाटों की साफ-सफाई जोर शोर से की जा रही है. इसी को लेकर नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने मंगलवार को शहर के प्रमुख छठ घाट का जायजा लिया. इसमें मुख्य रूप से विजय स्पोर्टिंग क्लब, विजय बाबू पोखर छठ घाट, महाभारत क्लब बैगना नहर छठ घाट, तीनगछिया काली मंदिर छठ घाट, कोसी नदी छठ घाट, कारी कोसी छठ घाट, ड्राइवर टोला स्थित मोनी धार छठ घाट एवं अन्य छठ घाटों का निरीक्षण कर विशेष सफाई अभियान एवं सड़क, स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य समय रहते कराने का विभागीय पदाधिकारी को दिशा निर्देश महापौर के द्वारा दिया गया. महापौर ने शहरवासियों से अपील करते कहा कि चैती नवरात्र एवं महापर्व चैती छठ पूजा शुद्धता और स्वच्छता का प्रतीक है. अहम सहयोग कर स्वच्छता बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान की अपील की. मौके पर स्थानीय निगम पार्षद बेबी देवी, प्रमोद महतो, पार्षद प्रतिनिधि विनोद सिंह, भाजपा जिला महामंत्री सौरभ मालाकार, भाजपा नेता भोला महतो, महाभारत क्लब के अध्यक्ष विजय सोनी, विजय स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह, नगर निगम के पदाधिकारी अमर झा, अजय सिंह, कैलाश चौधरी, राजीव कुमार राजीव चाकी, आशीष कुमार, अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

