– पदाधिकारियों को दिया कई दिशा निर्देश कटिहार नगर निगम महापौर उषा देवी अग्रवाल ने नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ रविवार को शहर के वार्ड नंबर 8, 9 और 10 में प्रमुख नालों का निरीक्षण की. साथ ही आगामी बरसात को देखते हुए महापौर ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर अपने वार्ड को साफ-सुथरा रखें और नालियों में कचरा न डालें. स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे. बताया कि स्वच्छ नाला ही एक स्वच्छ वातावरण की नींव है. निगम पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सभी नाले सही स्थिति में रहे और पानी का प्रवाह सुचारू रूप से होता रहे, इसके लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दी. इस मौके पर उपमहापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार, नगर निगम के सहायक अभियंता अमर झा, कनीय अभियंता अजय सिंह, आशीष कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

