कटिहार हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे 15 वर्षीय छात्र को बुधवार की सुबह एक सांप ने डस लिया. समय रहते छात्र को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां त्वरित उपचार के बाद छात्र खतरे से बाहर है. मामला कदवा थाना क्षेत्र के चौकी की है. एक हॉस्टल में चौकी के निवासी यशदानी राजा रहकर पढ़ाई करता था. सुबह जब हॉस्टल बाथरूम गया तो बाथरूम में ही उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया. इसकी सूचना उन्होंने तुरंत शिक्षक को दी. शिक्षक बिना समय गंवाये हुए उन्हें फौरन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां उनका इलाज किया गया. बेहतर इलाज के लिए छात्र को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज अभी चल रहा है. वह अब खतरे से बाहर है. छात्र की मां नयावी खातून ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे को हाथ में सांप काट लिया है. फिलहाल इलाज के बाद अब खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

