बरारी केन्द्र सरकार ने मनरेगा योजना को खत्म करने, मजदूरों को बेरोजगार करने के विरोध में 19 दिसंबर को जन जागरण शक्ति संगठन के द्वारा पैदल मार्च निकला जायेगा. सरकार ने मनरेगा कानून के अंदर बदलाव कर मजदूरों के हक को छिनने का प्रयास किया जा रहा. इसके खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन सिक्कट गांव से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय तक दिन के 11 बजे भारी संख्या में मजदूर पहुंचेगे. उक्त आशय की जानकारी जन जागरण शक्ति संगठन की जयमंती देवी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

