18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में ही खुलनी चाहिए मखाना विकास बोर्ड का मुख्यालय: तारिक

कटिहार में ही खुलनी चाहिए मखाना विकास बोर्ड का मुख्यालय: तारिक

– संवाददाता सम्मेलन में एनडीए पर साधा निशाना कटिहार पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने बुधवार को कांग्रेस जिला प्रवक्ता पंकज तमाखूवाला के आवास पर आयोजित संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री आम लोगों को विकास के नाम पर ठगने का काम कर रहे है. जब जब बिहार में चुनाव आता है. तब प्रधानमंत्री को बिहार का यदि आती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता के बीच विकास करने की बात को लेकर प्रगति यात्रा के नाम पर आम लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे है. जिसका बोझ आम जनता पर पड़ रहा है. सांसद ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल बदहाल है. सरकारी अस्पताल में मरीज के लिए पर्याप्त चिकित्सक नहीं है और न ही दवाई उपलब्ध है. जिसके कारण राज्य की स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चरमरा गयी है. उन्होंने कटिहार के परिपेक्ष्य में कहा कि कटिहार मेरी कर्मभूमि है. यहां का स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण सदर अस्पताल से लेकर पंचायत स्तर के उप स्वास्थ्य केंद्र काफी बदहाल है. अस्पताल में मरीजों की सुविधा का ध्यान नहीं रखा जाता है. सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा मीडिया को अस्पताल परिसर में प्रवेश से वर्जित करना लोकतांत्रिक का उल्लंघन है. सांसद कहा कि कटिहार में ही मखाना बोर्ड का मुख्यालय होना चाहिए. सीमांचल क्षेत्र में मखाना का उत्पादन काफी मात्रा में हो रहा है. पर किसानों को उचित लाभ नहीं मिल रहा है. इसलिए मखाना बोर्ड का मुख्यालय कटिहार को मिलना चाहिए. जिससे मखाना किसानों को काफी लाभ मिलेगा. सांसद तारिक अनवर ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान को 6000 रुपए सालाना देने की घोषणा की गयी है, जो किसानों के साथ छलावा है. सांसद ने कहा कि किसानों को कम से कम 20000 रुपये सालाना देनी चाहिए. ताकि किसानों की हालत काफी बेहतर हो सके. किसानों का लोन माफ करना चाहिए. ताकि किसान को राहत मिल सके. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल के इस्तीफा वाले पत्र में गलतियां होने संबंधी सवाल पर सांसद ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. भाजपा और एनडीए में गलत लोगों का जमावड़ा है. लिखने पढ़ने में अशुद्धियां होना आम बात है. सारे भ्रष्ट लोग भाजपा में जमा हो चुके है. इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, दिलीप विश्वास, जिला प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला, नगर अध्यक्ष (ब) रिंकू मिश्रा,अवधेश मंडल, पंचानंद नायक, विश्वनाथ साह, योगेन्द्र यादव, बेचैन पाण्डेय, प्रीतम चक्रवत्ती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें