मनिहारी प्रशासन ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलीपाड़ा गांधीटोला के प्रधानाध्यापक बद्री रजक को सम्मानित किया. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र दिया. आकांक्षी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलीपाड़ा, मनिहारी के प्रधानाध्यपक बद्री रजक को सम्मानित किया गया. मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका, बीपीआरओ सोनू गुप्ता मौजूद थे. प्रधानाध्यापक ने सम्मान मिलने पर अनुमंडल प्रशासन को धन्यवाद दिया. उमवि कुलीपाडा शिक्षा समिति अध्यक्ष रोहित पासवान समेत शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक को बधाई दिया. इस वर्ष पहली बार उमवि कुलीपाड़ा को मैट्रिक व इंटर परीक्षा का परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. प्रधानाध्यापक बद्री रजक ने सफल परीक्षा का संचालन किये थे. इसकी भी काफी प्रशंसा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है