– कहा बिना बुनियादी सुविधाएं दिए टैक्स वसूली अनुचित बारसोई नगर पंचायत बारसोई के वर्ष 2017 में अस्तित्व में आने के बाद से अब तक नागरिकों से लगातार होल्डिंग टैक्स की मांग किए जाने को लेकर पूर्व विधायक महबूब आलम ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के गठन के लगभग नौ वर्ष बीत जाने के बावजूद आम नागरिकों को अपेक्षित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं. ऐसे में 2017 से होल्डिंग टैक्स की वसूली पूरी तरह अनुचित है. पूर्व विधायक ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद से अब तक विकास के नाम पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ है. सड़क और बिजली की सुविधा पहले से ही मौजूद थी. जबकि बहुप्रचारित नल-जल योजना पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर प्रशासन द्वारा केवल साफ-सफाई को ही कार्य बताकर पेश किया जा रहा है. जबकि पेयजल, नाला-नाली, स्ट्रीट लाइट, जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति आज भी दयनीय बनी हुई है. महबूब आलम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक नागरिकों को नगर पंचायत स्तर की न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती. तब तक पिछली तिथि से होल्डिंग टैक्स लेना जनहित के विरुद्ध है. उन्होंने नगर प्रशासन से टैक्स वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जनता की आवाज अनसुनी की गयी तो जन-आंदोलन किया जायेगा. पूर्व विधायक के इस बयान के बाद नगर पंचायत क्षेत्र में टैक्स वसूली को लेकर बहस तेज हो गयी है. आम नागरिकों में भी असंतोष देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

