36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

इस वर्ष की पहली ही बारिश में नगर निगम की खूली पोल,

इस वर्ष की पहली ही बारिश में नगर निगम की खूली पोल,

Audio Book

ऑडियो सुनें

कटिहार इस वर्ष की पहली बारिश ने ही नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. गुरूवार की सुबह व शाम में झमाझम हुई बारिश से शहर की अधिकांश सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी. जाम पड़े नाला की वजह से सड़कों पर पानी फैल गया. जिससे लोगों को आवगामन में घोर परेशानी का सामना करना पड़ा. यह स्थिति तब है जब निगम प्रशासन शहर को जलजमाव से मुक्ति व सफाई के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है. शहरवासी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि साल की पहली बारिश में जब यह हाल है तो बरसात के दिनों में जब मूसलाधार बारिश होगी तो शहर की हालत कैसी होगी. शहर के न्यू मार्केट में नाला आधा अधूरा बनाकर छोड़े जाने के कारण बारिश व नाला का गंदा पानी सड़क पर फैल गया. वहां सब्जी सहित अन्य सामग्रियों की दूकानें लगाने वाले, खरीददारी करने वाले ग्राहकों, दुकानदारों, आमलोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी और निगम प्रशासन को कोसते रहे. जबकि रामकृण मिशन रोड में सड़क किनारे कराये जा रहे ईट सोलिंग की वजह से पूरा सड़क चलने के काबिल नहीं बचा. दुर्गास्थान से गामी टोला की ओर जाने वाली सड़क पर इतना जलजमाव हो गया कि लोगों का चलना बंद हो गया. यही हालत कई अन्य सड़कों की रही. जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मौसम के बदले मिजाज से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले – दिन भर बारिश के बाद ठंड का अहसास, धूप खिलने के बाद मिर्च किसानों को होगी परेशानी – रूक रूक बिजली के गुल होने से लोग रहे परेशान फोटो 39 कैप्शन-गुरूवार की बारिश व अंधेरे के बीच हेडलाइट जलाकर वाहन परिचालन करते चालक प्रतिनिधि, कटिहार गुरूवार को मौसम के बदले मिजाज से लाेगों को जहां गमी से राहत मिली है. साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान नजर आयीं. हालांकि लगातार बारिश होते रहने से किसानों को भारी नुकसान होगा. ऐसा किसान व वैज्ञानिकों का कहना है. बुधवार की देररात से रिमझिम बारिश के बाद दूसरे दिन गुरूवार के अहले सुबह से आसमान में बादलों के उमड़ते घुमड़ने के कारण अचानक अंधेरा कायम हो गया. इससे नौ बजे दिन में वाहन चालकों को वाहनों के हेडलाइट जलाकर सड़क पर गमनागमन करने को विवश हो गये. करीब नौ बजे के बाद झमाझम बारिश से लोगों को तपती गमी से निजात मिली. लोगों ने बारिश का भरपूर आनंद उठाया. तकरीबीन एक घंटे तक झमाझम बारिश से मौसम को पूरी तरह से शुष्क बनाकर रख दिया. शाम में भी लगातार बारिश होती रही. इधर किसानों में हथिया दियारा के किसान मजाहारूल हक, दलन पूरब पंचायत सिरसा के रविशंकर श्रवणे, अनिल सिंह, संजय चौधरी समेत अन्य का कहना है कि इस मौसम की पहली बारिश से कई फसलों को लाभ पहुंचा है. हालांकि मक्का काटकर मूंग लगी फसल खेत में नमी आयी है,.खासकर खेतों में लगी मिर्च की फसल को काफी लाभ पहुंचाया है. लेकिन दूसरे दिन धूप खिलने से मिर्च के झुलसने की आशंका बढ़ सकती है. गुरूवार को पूरे दिन रूक रूक कर हो रही बारिश से जगह जगह जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई. खासकर न्यू मार्केट की सड़क के किनारे भागों में अधिक पानी जमा होने के कारण लोग परेशान नजर आयें. मालूम न्यू मार्केट के कुछ जगहों पर जल निकासी की सुविधा नहीं होने से जलजमाव से दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित रही. कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार का कहना है कि अगले दो दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना तेज है. अचानक मौसम में बदलाव से सदी, खांसी और वायरल संक्रमण फैलने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों व बुजूगों को बदलते मौसम के बीच सावधानी बरतने की सलाह दिया है. इधर बारिश के बाद लगातार बिजली काटे जाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel