– 26 संस्थान परीक्षा केंद्र के लिए चिन्हित किये गये हैं कटिहार बिहार लोक आयोग की ओर से शिक्षा विभाग अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए 10 जनवरी से लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा होगी. यह परीक्षा तीन चरणों में होगी. परीक्षा का शिड्यूल बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है. पहले चरण की परीक्षा 10 एवं 11 जनवरी को होगी. शिड्यूल के मुताबिक 10 जनवरी को पहली पाली में सामान्य अध्ययन व दूसरी पाली में सामान्य योग्यता परीक्षा होगी. 11 जनवरी को पहली पाली में सामान्य भाषा परीक्षा होगी. दूसरे चरण की परीक्षा 12 एवं 13 जनवरी को होगी. शिड्यूल के अनुसार 12 जनवरी को पहली पाली में सामान्य अध्ययन एवं दूसरी पाली में सामान्य योग्यता परीक्षा होगी तथा 13 जनवरी को पहली पाली में सामान्य भाषा परीक्षा होगी. तीसरे चरण के तहत 15 जनवरी को पहली पाली में सामान्य अध्ययन एवं दूसरी पाली में सामान्य योग्यता परीक्षा होगी तथा 16 जनवरी को पहली पाली में सामान्य भाषा परीक्षा होगी. इस बीच बीपीएससी के दिशानिर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा को लेकर 26 परीक्षा केंद्र निर्धारित की है. इन केंद्रों की सूची बीपीएससी को भेज दी गयी है. परीक्षा केंद्र के रूप में जिन संस्थानों का प्रस्ताव भेजा गया है. उनमें केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, सीता राम चमरिया इंटर कॉलेज, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, हरिशंकर नायकउच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय (मध्य विद्यालय सहित) हॉस्पिटल रोड, इंटर कॉलेज बीएमपी सात, प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, उमा देवी मिश्रा प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, माहेश्वरी एकेडमी, एमबीटीए इस्लामिया उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बीएमपी सात, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपारा, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाई अड्डा, आदर्श मध्य विद्यालय बीएमपी सात, मध्य विद्यालय सिरसा, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल बरमसिया, जयमाला शिक्षा निकेतन हृदयगंज, मेरी इमकुलेट बरमसिया, टियोमल वर्ल्ड स्कूल व एसएस पब्लिक स्कूल कटिहार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

