15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्निवीर: भर्ती रैली स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

अग्निवीर: भर्ती रैली स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

– अधिकारियों को दिये निर्देश कटिहार 02 से 13 फरवरी 2026 तक स्थानीय गढ़वाल मैदान, सिरसा में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों तथा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. बुधवार को डीएम आशुतोष द्विवेदी, एसपी शिखर चौधरी तथा सेना भर्ती निदेशक कर्नल आरके नर्वाल ने रैली स्थल का दौरा कर सभी आवश्यक तैयारियों, मूलभूत सुविधाओं और विधि-व्यवस्था संबंधी प्रबंधों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. कर्नल नर्वाल ने बताया कि इस रैली में अग्निवीर के तहत नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी एवं सिपाही पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया संपन्न होगी. कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं सुपौल जिलों के लगभग 6000 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. बुधवार को निरीक्षण के क्रम में यह देखा रैली के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है. अभ्यर्थियों के लिए 1.6 किमी दौड़ को लेकर रनिंग ट्रैक, विभिन्न चयन प्रक्रियाओं के लिए पंडाल, मार्शलिंग क्षेत्र, बार कोडिंग क्षेत्र, बैचिंग क्षेत्र, रेस्ट एरिया, रिफ्रेशमेंट क्षेत्र तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं शामिल है. शारीरिक प्रवीणता परीक्षण संबंधी सहायता की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. डीएम ने निर्देश दिया सभी अभ्यर्थियों को हरसंभव सुविधा प्रदान की जाए तथा पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम बनायी जाय. पुलिस अधीक्षक ने रैली परिसर एवं आस-पास क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती सहित विधि-व्यवस्था के मजबूत प्रबंधन के निर्देश दिये. एसडीओ, अपर समाहर्ता, एसडीओ, एआरओ सेना भर्ती कार्यालय तथा प्रशासन एवं पुलिस के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel