– लोगों को पता नहीं चल रहा कितनी की योजना से बन रहा भवन कोढ़ा प्रखंड के भटवारा पंचायत सहित कई पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितताएं सामने आ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिना शीला पट लगाये ही निर्माण कार्य किया जा रहा है. स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि यह योजना सरकार की किस योजना के तहत चल रही है. कितनी राशि आवंटित की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही ईंटें काफी घटिया गुणवत्ता की हैं. जो हल्का दबाव पड़ते ही टूट जाती है. सरिए भी कमजोर और जंग लगे हुए लगाए जा रहे हैं. बुनियादी ढांचे में सीमेंट, बालू और गिट्टी का मिश्रण भी मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है. भविष्य में भवन की मजबूती पर बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है. बीम और पिलर जैसी महत्वपूर्ण संरचनाओं में कम मोटाई के सरिए डाले जा रहे हैं, जिससे पंचायत सरकार भवन का ढांचा कमजोर होगा और यह भविष्य में दरारों का शिकार हो सकता है. कहती हैं बीपीआरओ कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीआरओ) प्रियंका कुमारी ने कहा कि मामले की जानकारी आपके माध्यम से मिल रही है. शिकायत की जांच होगी. दोषी पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है