21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परबान चढ़ता जा रहा है कुरसेला का गणेश पूजनोत्सव का रंग

परबान चढ़ता जा रहा है कुरसेला का गणेश पूजनोत्सव का रंग

कुरसेला एनएच मैदान परिसर में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव पूजा का रंग परबान चढ़ता जा रहा है. पूजा पंडाल में पंडित के वेद मंत्रों की गूंज से आसपास का वातवरण भक्ति भाव से ओत प्रोत बना है. सुबह से लेकर देर शाम तक पूजा पंडाल में गजानन गणेश के दर्शन के लिए श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है. गणेश जी की आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है. संध्या मे उत्तर प्रदेश मथुरा वृदांवन के मानस मर्मज्ञ सरल संत नारायण दास देवाचार्य जी महाराज व साध्वी पूर्णेश्वरी देवी का भागवत और मानस कथा का मधुर प्रवचन श्रद्धालुओं को बरबस ही कथा पंडाल की ओर खीच लाती है. समिति के अध्यक्ष विनोद पासवान ने बताया 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन विश्व शांति मानव कल्याण के निहितार्थ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 11 दिवसीय गणेश महोत्सव में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है. प्रवचन कार्यक्रम के साथ भक्ति भाव पर अधारित जागरण और रासलीला आदि का कार्यक्रम शामिल है. उन्होंने बताया कि मटका फोड़ के साथ प्रतिमा विर्सजन कर 11 दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा. गणेश पूजनोत्सव पर एनएच परिसर में मेला लग चुका है. मेला में मनोरंजन के अनेकों साधन के साथ अनेकों प्रकार की दुकाने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel