कटिहार. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से विभागीय कार्यों के समन्वय के लिए विभिन्न विभागों यथा खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण, भवन निर्माण, उद्योग, ऊर्जा, पर्यटन, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास विभाग से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में स्थानीय स्तर पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी जुड़े व आवश्यक निर्देशों को प्राप्त किया. बैठक में संबंधित विभागों के अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. विशेष रूप डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की स्थिति की समीक्षा की गयी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थानीय अधिकारियों से मुखातिब होते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि इस अभियान के तहत जितने भी आवेदन अब तक आये है. उन आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित करें. इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने 16 अगस्त से शुरू हुए राजस्व महा अभियान की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने साफ शब्दों में कहा कि अभियान के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अंचलवार लगातार समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि हल्कावार माइक्रो प्लान बनाकर अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को हर दिन पूरा करें. साथ ही राजस्व महा अभियान को लेकर विभाग के स्तर से जो भी दिशा निर्देश जारी की गयी है उसका अनुपालन सुनिश्चित करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

