कोढ़ा कोढ़ा निवासी मुकेश ऋषि विगत दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनके पैर में गंभीर चोटें आयी है. जिससे वे इलाज के अभाव में कठिनाई झेल रहे थे. इस विकट स्थिति की जानकारी मिलने पर कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह उनके आवास पर पहुंचे और उनकी चिकित्सा सहायता के लिए मदद प्रदान की. मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने कहा कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करना हमारा कर्तव्य है. नगर पंचायत हरसंभव मदद के लिए तत्पर है. उनके इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे मानवता की एक मिसाल बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

