अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बुधवार को जायजा लिया. सीएचसी का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष है. यहां के लोग लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मांग कर रहे थे. अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय में पीएचसी है. केवल छह बेड ही है. बाढ़ बरसात के समय में मरीजों की संख्या काफी बढ़ जाती थी. पीएचसी अमदाबाद में इलाज कराने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. कई लोगों को इलाज के लिए कटिहार जाना पड़ जाता था. सीएसी का निर्माण कार्य जमीन के पेच में पिछले तीन वर्षों से फंस गया था. सीएचसी का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. 30 बेड की व्यवस्था है. भवन का निर्माण कार्य शुरू है. विभागीय के अनुसार 9 माह में यह कार्य पूर्ण कर लेना है. जेई श्रवण कुमार ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य 4 करोड़ 44 लाख 69761 राशि से किया जा रहा है. मौके पर स्थानीय ग्रामीण विद्या प्रसाद सिंह, मिक्की कुमार मंडल सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

