कटिहार झगड़ा कर मायके गयी पत्नी को घर लाने ससुराल गये पति के साथ पत्नी तो नहीं आयी लेकिन पति की लाश जरूर घर पहुंच गयी. मामला सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 लोहिया नगर की है. 29 वर्षीय राकेश कुमार मंडल अपने ससुराल साहिबगंज मगदम टोला बड़ी कोदरजाना पत्नी को घर वापस लाने के लिए ससुराल गये थे लेकिन ससुराल में उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला. राकेश के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर उनकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. हालांकि इस घटना के बाद राकेश के ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद परिवार वालों ने स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज करा दिया है. राकेश के बड़े भाई मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि राकेश का विवाह 2019 में साहिबगंज मकदम टोला की रहने वाली कुमारी नूतन से हुआ था. दोनों को एक पुत्री भी है. एक महीना पूर्व ही राकेश का उनकी पत्नी नूतन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ.आरोप है नूतन झगड़ा कर कर बेटी को लेकर मायके चली गयी. 11 अप्रैल को नूतन ने राकेश को फोन कर मायके बुलाया. उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि ससुराल जाने के बाद जब राकेश को फोन किया तो उनसे संपर्क नहीं हुआ. वहां के पड़ोसी से संपर्क साधा तो बताया कि राकेश ने फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी है. जब वहां पहुंचा तो परिवार वाले सब फरार थे. मृतक राकेश के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि राकेश की पत्नी नूतन उनके पिता विवेकानंद सिंह, बहन श्रुति कुमारी, शांति कुमारी, भाई पीयूष कुमार, फुवा बेबी देवी आदि ने मिलकर राकेश की पहले हत्या की उनके बाद उनके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. इधर जवान बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी. ससुराल से पोस्टमार्टम करा कर शव को कटिहार लाया गया. जिनमें बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है