कुरसेला. थाना पुलिस ने मजदिया गंगा घाट से अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. मजदिया घाट पर अज्ञात का शव मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी कुरसेला थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घाट पर पहुंच कर शव बरामद कर थाना लाया. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर शव की पहचान कराने का प्रयास किया. समाचार प्रेषण तक शव का पहचान नहीं हो सकी थी. कानूनी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. अज्ञात का उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच आंकी जा रही है. अज्ञात शव के पैर, हाथ, सीना व पीठ पर गहरा जख्म का निशान पाया गया. आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने हत्या कर शव को घाट पर फेंक दिया. पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

