कटिहार स्थानीय पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव सोमवार को मनाया जायेगा. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में होने वाले इस वार्षिक उत्सव समारोह को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विद्यालय प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी है कि केंद्रीय विद्यालय के इस वार्षिक उत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से कई तरह की आकर्षक प्रस्तुति की जायेगी. विद्यालय के उपलब्धियां पर भी चर्चा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

