– सीएसपी संचालक पर ग्राहक युवती ने छेड़खानी करने का लगाया था आरोप – फिर से आरोपित सीएसपी संचालक की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग फलका फलका बाजार स्थित एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा गुरुवार क़ो एक ग्राहक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था. घटना को लेकर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित संचालक को गिरफ्तार कर थाना लाया थी लेकिन देर रात आरोपित युवक को पुलिस ने थाना से छोड़ दिया आरोपित को छोड़ने की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार आक्रोशित हो गये और शुक्रवार को करीब एक बजे दिन में एसएच -77 व फलका- गेड़ाबाड़ी मार्ग को करीब दो घंटे के लिए जाम कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जाम कर रहे लोगों ने जमकर बवाल काटा. फलका पुलिस के विरुद्ध नारे लगाये. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार, समाजसेवी टुनटुन गुप्ता सदलबल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को काफी समझाया-बुझाया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने जाम नहीं हटाया. बाद में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-टू रंजन कुमार सिंह ने पीड़ित को फोन पर आरोपित का जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन देने के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया. मामले में पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस पर मोटी रकम लेकर आरोपित को छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि वे 28 अगस्त की सुबह करीब दस बजे बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर अपना पासबुक लेकर खाता से रुपया निकालने गयी थी. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक वसीम द्वारा फिंगर प्रिंट लगाने के क्रम में गलत नियत से मेरे साथ छेड़छाड़ व गलत कार्य करने का प्रयास करने लगा. जब मैं हल्ला की तो आरोपित युवक सीएसपी केंद्र छोड़कर फरार हो गया. जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित युवक द्वारा पूर्व में भी कई संगीन मामले घटित करने का आरोप लगाया है. इधर सड़क जाम के कारण दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में दो घंटे तक फंसे रहे है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कहते हैं थानाध्यक्ष मामले में थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि पैसा लेने का आरोप बेबुनियाद है. कांड दर्ज कर लिया गया है. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

